जौनपुर, अप्रैल 23 -- सिकरारा। जिलाधिकारी डॉ.दिनेश चंद्र के आह्वान पर खण्ड विकास अधिकारी सर्वेश मोहन श्रीवास्तव के नेतृत्व में विकासखण्ड के ग्राम प्रधानों व समाजसेवियों ने गोवंश के लिए डेढ़ सौ कुंतल भूसा दान किया है। बीडीओ ने बताया कि मंगलवार को क्षेत्र के ताहिरपुर, चौरा सन्तदास, सतलपुर सहित आधा दर्जन गांवों के प्रधानों ने गोशाले में पल रहे निराश्रित गोवंशियों के चारे के लिए 110 कुंतल तथा सीठापुर गांव निवासी नगर के चिकित्सक हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ.अरुण कुमार मिश्रा ने 50 कुंतल भूसा दान किया। बीडीओ ने बताया कि उन्होंने उक्त गांवो में जाकर भूसा प्राप्त किया और उसे नजदीकी गोशाला में भेजवा दिया। उन्होंने क्षेत्र के अन्य समाजसेवियों से भी गोवंशों के लिए भूसा दान करने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...