फर्रुखाबाद कन्नौज, सितम्बर 12 -- फर्रुखाबाद। नवाबगंज नगर के फर्रुखाबाद रोड स्थित खंड विकास कार्यालय के सामने आवारा गौवंश का झुंड लोगों के लिए मुसीबत बन गया है। नगर पंचायत नवाबगंज के दावों के विपरीत, यहां रोजाना गौवंश राहगीरों पर हमला करते हैं। गौवंश आपस में लड़ते हैं और राह चलते लोगों को परेशान करते हैं। सरकार गौशालाओं पर लाखों रुपये खर्च कर रही है। इसके बावजूद आवारा पशुओं की समस्या से लोगों को निजात नहीं मिल रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन और नगर पंचायत इस समस्या को नजर अंदाज कर रहे हैं। कोई बड़ी दुर्घटना होने तक अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। नागरिकों की सुरक्षा के लिए तत्काल कार्रवाई की आवश्यकता है। लोगों को कहना है कि गोवंशों के खुले घूमने से बच्चों के निकलने में डर लगा रहता है इसके बाद भी इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रह...