अमरोहा, सितम्बर 19 -- रहरा, संवाददाता। अलीगढ़-रहरा मार्ग पर बुधवार रात गोवंशीय पशु से बाइक टकरा गई। हादसे में बाइक चालक की मौत हो गई। बिना पुलिस कार्रवाई परिजनों ने मृतक के शव का अंतिम संस्कार कर दिया। जानकारी के अनुसार आदमपुर थाना क्षेत्र के गांव देहरी खादर निवासी 30 वर्षीय कृष्ण कुमार पुत्र आसेराम‌ बुधवार को किसी काम से दढ़ियाल चौराहे पर गया था। रात करीब आठ बजे वह बाइक से घर लौट रहा था कि अलीगढ़-रहरा रोड पर पेट्रोल पंप के पास छुट्टा गोवंशीय पशु अचानक बाइक के सामने आ गया। कृष्ण कुमार की मौके पर मौत हो गई। मौके पर पहुंचे परिजन कृष्ण कुमार को निजी अस्पताल ले गए। वहां भी चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के परिवार में दो बेटे व एक बेटी हैं। पत्नी राजबाला का रो रोकर बुरा हाल है। प्रभारी निरीक्षक कुमरेश त्यागी ने मामले में तहरीर मिलने प...