मुरादाबाद, मार्च 19 -- थाना क्षेत्र के ग्राम खैरखाता निवासी विनोद कुमार ने एक आरोपी के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। विनोद कुमार का आरोप है कि मंगलवार की शाम ग्राम खेरखाता की बाजार के नजदीक गुलड़िया गांव के रास्ते पर ग्रामीणों ने एक व्यक्ति को दो गोवंशीय पशुओं को पीटता हुआ देखकर अन्य ग्रामीणों को सूचना दी। बताया कि ग्रामीणों ने युवक को आवाज दी, तो वह रुक गया व उसके साथ के अन्य लोग भाग गए। सूचना पाकर पुलिस पहुंच गई व आरोपी फुरकान निवासी सीकमपुर को थाने ले आई और पूछताछ की। इस संबंध में ग्राम खैरखाता निवासी विनोद कुमार ने आरोपी फुरकान आदि के विरुद्ध थाना भगतपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...