पीलीभीत, दिसम्बर 30 -- पूरनपुर/घुंघचाई। पिकअप में गौवंशीय पशुओं को क्रूरता पूर्वक ले जाने की सूचना पर हिंदू संगठन के कार्यकर्ता पहुंच गए। उन्होंने विरोध जताते हुए पशुओं को छुड़ाया। सूचना पर पुलिस पहुंच गई। छुड़ाए गए पशुओं को गौशाला भेज दिया गया। सोमवार को घुंघचाई क्षेत्र के गरीबपुर सेे कुछ लोग लगभग आधा दर्जन गौवंशीय पशुओं को पिकअप में भरकर बंडा की ओर ले जा रहे थे। जानकारी लगते ही भारतीय बजरंग दल, गौ रक्षा दल और महाकाल एक्टिव सेना के कार्यकर्ता पहुंच गए। उन्होंने विरोध जताते हुए पिपरिया मझरा में पशुओं से भरी पिकअप पकड़ ली। सूचना पर थाना घुंघचाई पुलिस पहुंच गई। पिकअप में क्रूरता पूर्वक पशुओं को भरा गया था। हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया। पशुओं को बंधन मुक्त कराया गया। पुलिस ने पशुओं के ले जाने वाले लोगों से दस्तावेज मांगे तो व...