सुल्तानपुर, जून 4 -- कुड़वार, संवाददाता। बन्धुआकला थाना अंतर्गत ऊंचगांव नहर की पटरी के बगल मिले गोवंशीय अवशेषों के मिलने से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। अभी तक पुलिस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज चुकी है। सोमवार को लगभग आधा दर्जन गोवंशीय अवशेषों के बन्धुआकला थाना क्षेत्र के अलीगंज चौकी अंतर्गत ऊंचगांव नहर पटरी के किनारे पड़े होने की सूचना सोशल मीडिया पर चलने के बाद पुलिस सक्रिय हुई। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर आसपास थानों की पुलिस हरकत में आयी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अवशेषों का रातों रात अन्तिम संस्कार कर दिया। मंगलवार को सुबह से ही राष्ट्रीय गोरक्षा वाहिनी और सामाजिक संगठनों ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आक्रोश जताया। पुलिस ने क्षेत्र में सक्रिय गोकशों की छानबीन शुरू की। अलीगंज चौकी इंचार्ज राकेश ओझा ने टीम के साथ ...