मेरठ, जुलाई 12 -- नौचंदी क्षेत्र में गोल मंदिर के पास पुलिस का लोगो लगी तेज रफ्तार कार ने ई रिक्शा में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ई रिक्शा पलट गया और रिक्शा चालक उसके नीचे दब गया। उसकी चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग दौड़े और उसे निकालकर अस्पताल भिजवाया। हादसे में ई रिक्शा चालक की टांग टूट गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। नौचंदी क्षेत्र में करीमनगर निवासी इम्तियाज ई रिक्शा चालक है। शुक्रवार शाम वह ई-रिक्शा से नई सड़क की सवारी छोड़कर आ रहा था। इम्तियाज ई रिक्शा लेकर गोल मंदिर के पास पहुंचा तभी सामने से आ रही पुलिस का निशान लगी तेज रफ्तार कार ने उसके ई-रिक्शा में टक्कर मार दी। ई रिक्शा पलट गया और चालक उसके नीचे दबने से घायल हो गया। पुलिस ने कार और ई रिक्शा को कब्जे में लेकर कार चालक जागृति विहार निवासी मयंक को हिरासत में ल...