रांची, जून 29 -- रांची, वरीय संवाददाता। गोल इंस्टीट्यूट की ओर से नीट के सफल छात्रों के लिए सम्मान समारोह रविवार को गुरुनानक स्कूल में आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि डॉ अमितेश आनंद, डॉ वशिष्ठ नारायण सिंह और गोल इंस्टीट्यूट के संस्थापक एवं प्रबंध निदेशक बिपिन सिंह ने टॉपर्स को सम्मानित किया। सभी को मेडल, एप्रोन और स्टेथोस्कोप देकर सम्मानित किया गया। डॉ अमितेश आनंद ने कहा कि गोल की मदद से आज बड़ी संख्या में युवा डॉक्टर बनने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। डॉ वशिष्ठ नारायण सिंह ने छात्रों के साथ अनुभव साझा किए। बिपिन सिंह ने कहा कि इस सफलता का श्रेय छात्रों के अथक मेहनत को जाता है। उन्होंने आगे भी और बेहतर करनी की प्रतिबद्धता दोहरायी। गोल के सहायक निदेशक रंजन सिंह ने बताया कि इस वर्ष संस्थान से कुल 5432 छात्रों ने नीट क्वालिफाई किया। 527 छात्रों को सरक...