कानपुर, जुलाई 19 -- कानपुर। अखिल भारतीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी समिति ने गोल चौराहे पर क्रांतिकारियों के चित्रों को हाथ में लेकर जलभराव का विरोध कर प्रदर्शन किया। इस दौरान सभी कीचड़ और जलभराव के बीच खड़े रहे। इससे मच्छरों की भरमार हो गई है। महामंत्री दिलीप सिंह बागी ने गोल चौराहा के नीचे जलभराव का विरोध करते हुए इसकी सफाई करने की मांग की। मांग पूरी न होने पर आमरण अनशन की धमकी दी। यहां मोहम्मद रियाज, राजेश बाजपेई, सूर्य नारायण तिवारी, डॉ. अरुण शर्मा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...