धनबाद, जून 15 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता। गोल इंस्टीट्यूट धनबाद के छात्रों ने नीट-2025 में एक बार फिर से उत्कृष्ट प्रदर्शन कर संस्थान का नाम रौशन किया। संस्थान के 27 छात्र-छात्राओं को नीट में सफलता मिली है। सेंटर डायरेक्टर संजय आनंद ने बताया कि अबतक के कठिन नीट में सफलता प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राएं बधाई के पात्र हैं। संस्थान की श्वेता कमारी को 562 अंक, अंजलि कुमारी को 556, धात्री को 555, जाह्नवी को 549, गौरव को 544, श्रेया को 538, स्वप्नील को 532, आरजू को 528, सत्यम को 526, पूनम को 526, शिवम को 523, आस्था को 519, विधि अग्रवाल को 513, वैश्वी को 508, कुसुम को 485, बादुली को 392 एसटी कैटेगरी, पूनम को 310 एसटी, कुमारी खुशबू सोरेन को 290 एसटी कैटेगरी समेत अन्य शामिल हैं। श्वेता कुमारी ने कहा कि गोल संस्थान ने मेडिकल की तैयारी को न सिर्फ आस...