गंगापार, दिसम्बर 9 -- लालापुर/बसहरा। क्षेत्र के ओठगी तरहार गांव में क्रिकेट प्रीमियर लीग प्रतियोगिता में सोमवार को क्वाटर फाइनल मैच गोल्हैया और बसहरा तरहार की टीम के बीच खेला गया। टास जीतकर गोल्हैया की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित बारह ओवर में अट्ठासी रन का स्कोर बसहरा की टीम के लिए खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बसहरा तरहार की टीम ने दस ओवर में ही तीन विकेट से मैच जीत लिया। चार विकेट लेने बसहरा तरहार टीम के खिलाड़ी ओलंगा को मैन आफ दा मैच का पुरस्कार दिया गया। इस मौके पर सत्यम, विराग मिश्रा, योगेश त्रिपाठी, सनातन तिवारी, सत्यम पांडेय, अंकित जायसवाल, संजय पाल,छोटू सहित कई लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...