आगरा, जुलाई 14 -- भारतीय गोल्फ यूनियन के बैनर तले आयोजित होने वाले नॉर्थ जोन सब-जूनियर एवं जूनियर फीडर टूर 2025 गोल्फ कोर्स टूर्नामेंट को लेकर आगरा क्लब में बैठक हुई। इसमें टूर्नामेंट की तैयारी, स्थानीय बच्चों की सहभागिता, अभ्यास के लिए ग्रीन्स की व्यवस्था तथा गोल्फ खेल को भविष्य की पीढ़ियों तक पहुंचाने के प्रयासों पर विशेष चर्चा हुई। गोल्फ सचिव ले. कर्नल इलियास खान ने बताया कि 16-17 अगस्त को टूर्नामेंट होगा। इसके लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं। रजिस्ट्रेशन 13 अगस्त तक होंगे। 15 अगस्त को खिलाड़ी अभ्यास करेंगे। टूर्नामेंट में 7- से 17 वर्ष के गोल्फर प्रतिभाग कर सकते हैं। इलियास खान ने कहा अधिक से अधिक स्कूली बच्चों को आमंत्रित कर इस आयोजन को प्रेरणास्पद बनाए जाने पर कार्य करेंगे। आईजीयू ट्रेजरर संजीव रत्न और टूर मैनेजर अभिमन्यु परमार ने बच...