प्रयागराज, मई 17 -- प्रयागराज। संगम तट पर बुजुर्ग श्रद्धालुओं को मंदिरों तक पहुंचाने के लिए गोल्फ कार्ट सेवा शुरू करने के लिए प्रयागराज मेला प्राधिकरण ने टेंडर निकाला है। एपेक्स कमेटी की बैठक के दौरान मेलाधिकारी विजय किरन आनंद ने मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह को इस बात से अवगत कराया कि मेला क्षेत्र में साल भर विकास के लिए इसका टेंडर भी निकाल दिया गया है। इसके साथ ही हॉपऑन सेवा भी संचालित की जाएगी। जिस पर शासन ने अपनी सहमति भी दी है। स्वच्छ महाकुम्भ के आयोजन के बाद अब संगम क्षेत्र की सालभर सफाई के लिए 500 सफाईकर्मी वर्ष पर्यंत तैनात रहेंगे। शुक्रवार को लखनऊ में एपेक्स कमेटी ने इसे मंजूरी दे दी है। महाकुम्भ के बाद लगभग 25 करोड़ के बजट की मंजूरी को लेकर शुक्रवार को मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई। प्रयागराज मेला प्राधिकरण न...