मऊ, अक्टूबर 7 -- रानीपुर। मुहम्मदाबाद गोहना ब्लाक क्षेत्र अंतर्गत दपेहड़ी निवासी अंजलि सिंह पुत्री कन्हैया सिंह ने पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर से बीएससी बायोटेक में गोल्ड मेडल प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। अंजलि ने विश्वविद्यालय परीक्षा में 85 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया। अंजलि की इस उपलब्धि पर परिवार के सभी सदस्य उत्साहित हैं। शुभचिंतकों द्वारा बधाई देने का तांता लगा हुआ है। अंजलि ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता और शिक्षकों को दिया है। उन्होंने आगे उच्च शिक्षा और अनुसंधान के क्षेत्र में काम करने की इच्छा व्यक्त की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...