नोएडा, सितम्बर 27 -- ग्रेटर नोएडा। संकल्प संस्था और ग्रामीणों ने अच्छेजा गांव में ऑल इंडिया पुलिस गेम्स में गोल्ड मेडल लाने वाले विकास और कृष्ण कुमार को सम्मानित किया। संस्था के संस्थापक डॉ. भूपेंद्र नागर ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। सरकार को हरियाणा मॉडल की तर्ज पर खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करना चाहिए। इस मौके पर अंतरराष्ट्रीय कुश्ती खिलाड़ी बबिता नागर, संजय नागर, चमन नागर, जीतराम सिंह, जय सिंह, रामकुमार प्रधान, वीरेंद्र प्रधान, वेद नागर, हरेंद्र प्रधान,विजयपाल और संकल्प संस्था से अमित नागर, मनोज, आदेश, सतीश आदि लोगो की उपस्थिति रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...