दरभंगा, नवम्बर 24 -- सिंहवाड़ा। ड्राइवर के पुत्र को गोल्ड मेडल मिलने से माधोपुर में हर्ष का माहौल है। गांव के विकास कुमार यादव को लनामिवि में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के हाथों मिले इस सम्मान से ग्रामीण गदगद हैं। ग्रामीणों ने रविवार को संस्कृत शिक्षक चंदन झा की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में विकास को सम्मानित किया। लोगों ने विकास के पिता मिश्रीलाल यादव व मां मंजू देवी को बधाई दी। मौक पर मुखिया प्रतिनिधि रामबाबू साह, जिप सदस्य दिलीप कुमार यादव, उप मुखिया संतोष पंडित, सरपंच प्रतिनिधि इमाम खान, गांव के प्लस टू विद्यालय के एचएम रविकेश कुमार थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...