कोटद्वार, जुलाई 31 -- उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में आयोजित ताइक्वांडो चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में स्कॉलर्स एकेडमी के विद्यार्थी अर्निश चमोली पुत्र यतीश चमोली ने गोल्ड मेडल जीतकर क्षेत्र व विद्यालय का नाम रोशन किया है। विद्यालय में आयोजित समारोह में दोनों छात्रों को सम्मानित किया गया। गुरुवार को विद्यालय के शारीरिक शिक्षक राहुल वर्मा ने बताया कि मुजफ्फरनगर स्थित शिखर शिक्षा सदन सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल में नार्थ जोन सीबीएसई क्लस्टर के विद्यालयों की ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, जिसमें तीस से अधिक विद्यालयों के खिलाड़ियों ने भाग लिया था। विद्यालय की ओर से दो छात्रों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया था। जिसमें 10वीं कक्षा के छात्र ओजस नेगी, पुत्र विनोद सिंह भी क्वार्टर फाइनल तक पहुंचे लेकिन 11वीं कक्षा के विद्यार्थी अर्...