बागपत, अगस्त 17 -- अखिल भारतीय जाट एकता संगठन के कोताना रोड स्थित जिला कार्यालय पर स्वागत समारोह का आयोजन हुआ, जिसमे दिल्ली पुलिस के एएसआई प्रवेश तोमर का वल्र्ड कुश्ती गेम में गोल्ड मेडल जीतने पर स्वागत हुआ। प्रवेश तोमर दिल्ली पुलिस में एएसआई है। प्रवेश ने अमेरिका के अलबामा में 27 जून से 6 जुलाई तक आयोजित वल्र्ड पुलिस गेम्स में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचा। प्रवेश तोमर मूल रूप से बागपत जिले के सूप गांव के रहने वाले हैं, जिन्होंने वल्र्ड पुलिस गेम डिस्कस थ्रो में गोल्ड मेडल और शर्ट फुट में रजत पद जीतकर क्षेत्र के साथ-साथ देश का नाम रोशन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ मनोज बिश्नोई व संचालन पंकज खोखर ने किया। स्वागत कार्यक्रम में यशपाल शास्त्री, अजय निरवाल मंडल अध्यक्ष, देशपाल तोमर, विकास तोमर, युवा जिला अध्यक्ष नीरज राणा, डाक्टर धर्मेंद्र, ...