देहरादून, जून 11 -- गोल्डन लायनेस क्लब का स्थापना दिवस बुधवार को धूमधाम से मनाया गया। भंडारीबाग स्थित होटल में आयोजित कार्यक्रम में क्लब के पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया। क्लब की पुष्पा भल्ला ने गोल्डन लायनेस क्लब के कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि क्लब जरूरतमंदों की मदद के साथ ही सामाजिक कार्यों में भी योगदान देता है। इसके अलावा सांस्कृतिक गतिविधियां भी आयोजित की जाएगी। इस मौके पर कलब की अध्यक्ष राधा दास, सचिव सरीता कोहली, कमल बढ़ेरा, निर्मल गोयल, आभा शर्मा, किरन गोयल, नम्रता जायसवला, कुमकुम अग्रवाल, पूनम गर्ग, रूपा गुप्ता, पदमिनी जोशी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...