देहरादून, फरवरी 4 -- देहरादून। उत्तराखंड जल संस्थान पेंशनर वेलफेयर सोसाइटी ने गोल्डन कार्ड योजना का लाभ न मिलने पर नाराजगी जताई। अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह नेगी ने सीजीएम जल संस्थान नीलिमा गर्ग को ज्ञापन सौंप जल्द लाभ सुनिश्चित किए जाने की मांग की। कहा कि पेंशनर्स को कैशलेस इलाज की सुविधा सुनिश्चित नहीं हो पा रही है। एक के बाद एक खामियां सामने आ रही हैं। इसका सबसे अधिक नुकसान पेंशनर्स को हो रहा है। कहा कि राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण के साथ समन्वय स्थापित कर पेंशनर्स को कैशलेश इलाज की सुविधा सुनिश्चित कराई जाए। कैशलेस ओपीडी के साथ ही सभी स्वास्थ्य जांचों को भी निशुल्क कराया जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...