हल्द्वानी, दिसम्बर 29 -- हल्द्वानी, संवाददाता। उत्तराखंड सेवानिवृत कार्मिक समन्वय समिति ने सरकार की ओर से गोल्डन कार्ड को हाइब्रिड मोड में संचालित करने और अंशदान में बढ़ोत्तरी करने संबंधी निर्णय का कड़ा विरोध किया है। बद्रीपुरा स्थित संघ भवन में आयोजित बैठक में सरकार के निर्णय के खिलाफ सभी संगठनों को लामबंद करने के लिए जनजागरण अभियान छेड़ने का ऐलान किया गया। वक्ताओं ने चिकित्सा प्रतिपूर्ति के देयकों के भुगतान में हो रहे विलंब पर भी कड़ा आक्रोश जताया। बैठक में वक्ताओं ने सरकार पर कार्मिकों एवं पेंशनर्स के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि जनवरी 2021 से शुरु हुई गोल्डन कार्ड की योजना में पेंशन एवं वेतन से नियमित कटौती के बाद भी अब तक उन्हें बेहतर उपचार की सुविधा नहीं मिल रही है। बैठक में तय किया गया कि कैबिनेट के ...