नोएडा, नवम्बर 28 -- ग्रेटर नोएडा। विशेष आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड बनावाने का लोगों के पास 25 दिसंबर तक मौका है। इसके लिए विशेष अभियान की शुरुआत 25 नवंबर से हुई है। अंत्योदय कार्ड धारक, 70 वर्ष से अधिक आयु वाले , राजकीय कर्मचारी और राशन कार्ड धारक पात्रता के आधार पर यह कार्ड बनवा सकेंगे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ़ नरेंद्र कुमार ने बताया कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत प्रत्येक परिवार को चिन्हित अस्पतालों में पांच लाख रुपये तक का निशुल्क इलाज उपलब्ध होगा। इस योजना में परिवार के हर सदस्य का कार्ड बनेगा। पांच लाख तक का लाभ कोई एक व्यक्ति या पूरा परिवार मिलकर ले सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...