अल्मोड़ा, मई 24 -- उत्तराखंड डिप्लोमा इंजीनियर्स जिला कार्यकारिणी की बैठक शनिवार को शक्ति सदन में हुई। इसमें सदस्यों ने दस सूत्रीय समस्याओं को उठाया। पुरानी पेंशन बहाली, गोल्डन कार्ड की विसंगतियों को दूर करने आदि की मांग की। शनिवार को हुई बैठक में डिप्लोमा इंजीनियर्स की बैठक में सदस्यों ने कहा कि लंबे समय से मांग के बावजूद समस्याओं का निदान नहीं हो सका है। पुरानी पेंशन अब तक बहाल नहीं की गई है। गोल्डन कार्ड की विसंगतियां भी जस की तस बनी हुई है। उन्होंने प्रशासनिक और राजनीतिक हस्तक्षेप पर भी विरोध जताया। पुरानी पेंशन बहाली, बेलदारों की कमी को दूर करने, गोल्डन कार्ड की विसंगतियों को दूर करने, पदोन्नति के लिए सैपरेट गैलरी, सभी अभियांत्रिक विभागों में समान नियमावली, एक जनवरी 2014 के बाद नियुक्त अभियंताओं को दस साल में 5400 ग्रेड पे, जल संस्था...