देहरादून, मई 20 -- राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने सीईओ राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण को गिनाई समस्याएं देहरादून, मुख्य संवाददाता। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने गोल्डन कार्ड की विसंगतियों के खिलाफ आंदोलन का बिगुल बजा दिया है। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने सीईओ राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण को शिकायती पत्र भेजते हुए विसंगतियां गिनाई। परिषद अध्यक्ष विनोद चौहान और महामंत्री गुड्डी मटूडा ने कहा कि गोल्डन कार्ड से कर्मचारियों, पेंशनर्स को इलाज नहीं मिल पा रहा है। बड़े निजी अस्पतालों ने इलाज से हाथ खड़े कर लिए हैं। दूसरी ओर कर्मचारियों के खाते से हर महीने नियमित कटौती की जा रही है। गंभीर बीमारियों में भी कर्मचारियों को इलाज न मिलने से गंभीर संकट खड़ा हो रहा है। एक वर्ष से चिकित्सा प्रतिपूर्ति के बिलों का भुगतान नहीं हो पा रहा है। जल्द से जल्द राहत ...