कोटद्वार, जून 7 -- गर्वमेंट पेंशनर्स एसोसिएशन की कोटद्वार शाखा के पदाधिकारियों और सदस्यों ने गोल्डन कार्ड की विंसगतियों पर रोष व्यक्त किया है। कहा कि इन विसगतियों को दूर किया जाना आवश्यक है। इस संबध में शनिवार को एसोसिएशन की बैठक में वक्ताओं ने कहा कि प्रदेश सरकार सेवारत सरकारी कर्मचारी व पेंशनर्स से गोल्डन कार्ड की निर्धारित राशि वसूल रही है, लेकिन कर्मचारियों को उपचार नहीं मिल पा रहा है। कहा कि इस दौरान किसी गोल्डन कार्ड धारक के साथ कोई घटना घटित हो जाती है तो इसका जिम्मेदार कौन होगा। सरकार की ओर से इस संबध में कुछ भी व्यवस्था नहीं की गई है। वहीं सरकारी अस्पतालों में भी उपचार की व्यवस्था ठीक नहीं है। सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिए। बैठक में एसोसिएशन अध्यक्ष जयवीर सिंह रावत, सचिव सी पी नैथानी, वीरेंद्र रावत, जयपाल रावत, वाचस्पति बहुखंडी...