कौशाम्बी, नवम्बर 27 -- चायल, हिन्दुस्तान संवाद नेवादा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आशा और एएनएम कार्यकर्ताओं की गुरुवार को बैठक आयोजित हुई। बैठक में आयुष्मान भारत योजना के तहत गोल्डन कार्ड और आभा आईडी निर्माण की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई। चिकित्सा प्रभारी मनोज चौरसिया ने सभी आशाओं व एएनएम को निर्देशित किया कि क्षेत्र में पात्र लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड एवं आभा आईडी बनाने की प्रक्रिया को तेज की जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि लापरवाही मिलने पर संबंधित कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। बैठक में पुरुष व महिला नसबंदी कार्यक्रम की गति बढ़ाने पर भी जोर दिया गया। चिकित्सा प्रभारी ने कहा कि परिवार नियोजन कार्यक्रमों को प्रभावी ढंग से लागू करना तथा स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाना विभाग की सर्वोच्च प्राथमिकता है। बै...