सीवान, अप्रैल 29 -- भगवानपुर हाट, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के सरहरी गांव में 26 फरवरी की रात पैसे के विवाद में गोली चलने के मामले में घायल युवक के फर्द बयान पर रविवार को थाने में एफआईआर दर्ज किया गया है। इस मामले में घायल संजीव कुमार सिंह के इलाज के दौरान पटना पीएमसीएच में 18 मार्च को पुलिस को दिए गए फर्द बयान के आधार पर यह मामला दर्ज किया गया है। इसमें उसने गांव के हीं अभिषेक सिंह, गोलू सिंह सहित चार लोगों को आरोपित किया है। अपने बयान में उसने कहा कि कुछ महीना पहले गांव के हीं गोलू सिंह ने उनसे सवा लाख रुपये कर्ज लिया था। समय पर पैसा नहीं लौटाने पर उससे कई बार लौटाने की मांग की तो वह टालमटोल करने लगा। इसी क्रम में 26 फरवरी को रात करीब 9.20 बजे जब वे घर पर सोये हुए थे उसी समय दरवाजे पर किसी के पुकारने की आवाज सुनकर घर से निकला तो दरवाजे...