गया, मार्च 16 -- मुफस्सिल थाना क्षेत्र के श्री रामपुर गांव के गोली से घायल युवक आदित्य मांझी उर्फ अजीत मांझी की पटना में इलाज के दौरान शनिवार सुबह मौत हो गई। वे करीब 27 वर्ष का था। बताया जाता है कि 5 मार्च को जमीन विवाद में अपराधियों ने युवक को पहाड़ किनारे ले जाकर पेट में गोली मार दी थी। इसके बाद युवक गोली लगे अवस्था में घर पहुंचकर परिजन को बताया। इसके बाद में घायल आदित्य के बयान पर स्थानीय थाना में एफआईआर दर्ज किया था। हालांकि इस मामले में अभी तक किसी भी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। इससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। गोली मारने के मामले में चार आरोपित युवक को गोली मारने के मामले में चार लोगों को आरोपित बनाए गए है, इसमें स्थानीय थाना के श्रीरामपुर गांव के कारा मांझी, तुला मांझी, मंझौली गांव के उपेंद्र यादव व बोधगया थाना के कन्हौली गांव क...