अलीगढ़, नवम्बर 14 -- गंगीरी, संवाददाता। थाना क्षेत्र के गांव कनोवी निवासी बेवी पुत्री राजेंद्र सिंह उम्र लगभग 18 वर्ष मंगलवार की शाम लगभग 6 बजे युवती घर के पीछे अपने घेर में गई थी घेर में भेस बधी रहती है बताते हैं कि वह भेस को देखने गई थी । अचानक युवती के पेट में गोली लगने से जमीन पर गिर पड़ी बाद में परिजन आए देखा तो पिता राजेंद्र और परिजन आनन फानन में एम्बुलेंस को फोन कर दिया मौके पर एम्बुलेंस पहुंच गई। परिजन उपचार के लिए छर्रा ले गए, जहां डाक्टरों ने युवती को रेफर अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज कर दिया। मेडिकल में युवती का इलाज चल रहा है। पिता ने बुधवार को सूचना थाने में दी तो पुलिस सक्रिय हो गई। पुलिस गांव पहुंची मौका मुआयना किया। एसओ कुलवीर सिंह ने बताया घर में ही खून के धब्बे मिले हैं। प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है कि खुद ने ही गोली मारी है। स्प...