जौनपुर, जुलाई 21 -- सिकरारा, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के बरौली(रानीपुर) गांव में रविवार की रात करीब साढ़े सात बजे घर से करीब 200 मीटर दूर पोल्ट्री फार्म पर गोली लगने से एक युवक की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। पुलिस का दावा है कि युवक ने खुद अवैध असलहे से कनपटी में गोली मार ली। गांव निवासी लाल मणि यादव का बेटा 40 वर्षीय सचिन यादव ने रविवार शाम लगभग साढ़े सात बजे 200 मीटर दूरी पर स्थित मुर्गी फार्म पर अचानक गोली चलने की सूचना मिली। गोली की आवाज सुन परिजन मौके पर पहुंचे तो सचिन लहूलुहान जमीन पर पड़े थे। परिजन आनन फानन में उसे लेकर एक स्थानीय चिकित्सक के यहां गए जहां उन्होंने देखते ही उसे मृत घोषित कर दिया। परिजन रोते बिलखते उसे लेकर घर आ गए। किसी ने फोन पर थाने को सूचना दिया जि...