मधेपुरा, मार्च 7 -- आलमनगर एक संवाददाता गोली लगने से एक महिला गंभीर रुप से जख्मी हो गई। जिससे परिजन और स्थानीय लोगों की मदद से सीएचसी लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। घटना बुधवार की रात करीब आठ बजे की बतायी जा रही है। जख्मी महिला नगर पंचायत आलमनगर की रानी देवी (22) बताया गया। घटना के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। सीएचसी से मिले सूचना के आधार पर प्रभारी थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार त्रिपाठी सीएचसी पहुंचकर घटना की जानकारी लिया। प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में जांच चल रही है। आवेदन मिलने के बाद मामले का खुलासा हो सकेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...