गढ़वा, सितम्बर 14 -- गढ़वा। थानांतर्गत कोरवाडीह गांव निवासी स्वर्गीय दुखी चौधरी का 40 वर्षीय पुत्र अशोक चौधरी गोली लगने से जख्मी हो गया। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। घटना शुक्रवार देर रात की बताई जा रही है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि आपसी विवाद को लेकर गांव के ही फैजान अंसारी ने फायरिंग किया। उसमें अशोक चौधरी को गोली लग गई। स्थानीय लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस घटना की सूचना मिलने के बाद कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले में पुलिस ने फायरिंग करने वाले युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...