रामपुर, अप्रैल 11 -- डीजे पर हुए विवाद में युवक पर फायर झोंकने के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को जेल भेजने के बाद पुलिस फरार चल रहे अन्य आरोपीयों की तलाश में जुटी है। मामला मंगलवार की देर रात नगर स्थित एक मंडप का है। जहां डीजे पर हुए विवाद में मिलकखानम के ग्राम शादीनगर हजीरा निवासी गुरमीत पर फायर झोंक कर घायल कर दिया था। मौके पर मौजूद लोगों ने मुख्य आरोपी नगर निवासी योगेन्द्र गंगवार को मय तमंचे के साथ पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया था। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया था। परिजनों ने बताया कि घायल को इलाज के लिए बरेली में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां इसकी हालत स्थिर है। कोतवाल धनंजय कुमार सिंह ने बताया कि दो अन्य अज्ञात आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...