सीवान, अक्टूबर 6 -- दरौंदा, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के भीखाबांध भैया बहिनी बाजार नहर के समीप 26 सितंबर की शाम गोली लगने से घायल मोबाइल दुकानदार की इलाज के दौरान पटना एम्स में रविवार की सुबह मौत हो गई। मृतक दुकानदार की पहचान भीखाबांध निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक रामपुकार सिंह के पुत्र उमेन्द्र कुमार सिंह (35) के रूप में हुई है। घटना के संबंध में मृतक के पिता रामपुकार सिंह के बयान पर दो लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। एफआईआर में उन्होंने बताया कि उनका पुत्र 26 सितंबर की देर शाम भैया बहिनी बाजार स्थित अपनी मोबाइल दुकान बंद कर बाइक से घर लौट रहा था। इसी दौरान घात लगाए बैठे हमलावरों ने उसे दो गोलियां मार दीं। गोली लगने से वह लहूलुहान होकर गिर पड़ा। स्थानीय लोगों की मदद से घायल को अनुमंडल अस्पताल महाराजगंज ले जाया गया, जहाँ प्रा...