शाहजहांपुर, अप्रैल 30 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। शाहजहांपुर में ताबड़तोड़ फायरिंग में घायल तीन भाइयों में से एक की लखनऊ में इलाज के दौरान मौत हो गई। जबकि दूसरे घायल को भी लखनऊ रेफर किया गया। घायल ने कहा कि एक भाई की मौत हो चुकी है। दूसरे भाई का लखनऊ में डाक्टर ने इलाज करने से मना कर दिया। उन्होने डाक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया है। घायल ने बताया कि करीब आधे घंटे तक रोड पर बदमाश उनको पीटते रहे। आरोपी ने खुद अपने वाहन में आग लगाई। उसके बाद रिश्तेदार तीनों घायलों को ई-रिक्शे से अस्पताल लेकर गए। लेकिन पुलिस इतनी देर मौके पर नही पहुंची। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। शाहजहांपुर के चौक कोतवाली क्षेत्र के अजीजगंज निवासी अखिलेश ने बताया कि उनके भाई कमलेश के बच्चों का मोहल्ले में रहने वाले शेरू के बच्चों के बीच...