मधुबनी, नवम्बर 24 -- लदनियां। थाना क्षेत्र की गजहरा पंचायत के परोरियाही गांव निवासी धीरज कुमार कामत की स्थिति गोली लगने से गंभीर बनी हुई है। उसका इलाज सदर अस्पताल मधुबनी में चल रहा है। थानाध्यक्ष अनूप कुमार के समक्ष अस्पताल में दिए गए फर्द बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। प्राथमिकी के अनुसार घटना 22 नवम्बर को रात्रि सवा दस बजे घटित हुई। आवेदक अपने ग्रामीण गोविंद चौधरी के साथ बाइक से गजहरा होते हुए घर की ओर जा रहे थे। रास्ते में घात लगाकर बैठे नवटोली के किशोर पाल, सागर पाल, ललन सिंह, बेंगाटोल के चन्द्रदीप यादव समेत अन्य पांच-छह अज्ञात लोगों ने उनपर हमला किया। किशोर पाल ने उनपर फायरिंग की। गोली उनके गले में लगी। गोली लगने से वे जख्मी हो गए। अपने ग्रामीण गोविंद चौधरी के साथ वहां से भागकर जान बचाई। इलाज के लिए उन्हें सदर अस्पताल मधुबन...