मधुबनी, जनवरी 24 -- लौकही,निज संवाददाता। खुटौना थाना क्षेत्र के बाघा कुसमार गांव में शनिवार की देर शाम एक युवक को गोली मारकर जख्मी कर दिया । जख्मी की पहचान मो .इसराइल के 19 वर्षीय पुत्र मन्नान के रूप में की गई है। परिजनों ने पुलिस को बताया कि जख्मी युवक इंटर का छात्र है,वह इंटर परीक्षा को लेकर मधुबनी में एक डेरा खोजने गया था,वह डेरा खोजकर घर अपनी बाइक से लौट रहा था। जब कुसमार चौक और बाघा के बीच कचरा घर के पास पहुंचा तो अपराधी ने गोली चला दी। गोली उसके पीठ में लगी। गोली चलने की आवाज सुनकर आस पास के लोग दौड़े । जख्मी युवक को खुटौना सीएचसी ले गया ,जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल मधुबनी रेफर कर दिया । इस बावत फुलपरास के डीएसपी अमित कुमार ने बताया कि जख्मी युवक का इलाज चल रहा है। इस मामले में जख्मी के बयान के आधार पर प...