खगडि़या, दिसम्बर 29 -- बेलदौर। डुमरी पंचायत के रोहियामा गांव निवासी छतरी शर्मा के तैंतीस वर्षीय पुत्र बलराम कुमार शर्मा ने थानाध्यक्ष को आवेदन देकर अपने ही गांव के तीन लोगों को नामजद अभियुक्त बनाते हुए गोली मार कर हत्या कर देने की धमकी देने की शिकायत की है। आवेदक के मुताबिक उसने कुछ दिन पहले एक प्रेम प्रसंग के मामले का पंचायत की थी, जिससे नाराज हो नामजदों के द्वारा गत 19 दिसंबर के सबेरे नौ बजे के बाद से इस तरह की लगातार धमकी दी जा रही है। इधर आवेदन के आलोक में पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...