आरा, जुलाई 10 -- सहार, संवाद सूत्र। स्थानीय पुलिस ने थाना क्षेत्र के बरूही गांव से गोली मारे जाने के मामले में एक नामजद आरोपित को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपित उक्त गांव निवासी स्वर्गीय भुवनेश्वर चौधरी का पुत्र अमरजीत चौधरी है। ज्ञात हो कि थाना क्षेत्र के बाजरेयां गांव में बीते वर्ष तीन अक्टूबर को बाजार से घर लौट रहे दो व्यक्तियों को कुछ अपराधी गोली मार फरार हो गए थे। इसके बाद जख्मी कन्हैया यादव के बयान पर दो नामजद और तीन अज्ञात पर मामला दर्ज कराया गया था। थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने बताया कि उक्त मामले में एक नामजद आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...