हापुड़, दिसम्बर 8 -- क्षेत्र के गांव दौताई में परचून की दुकान करने वाले व्यापारी को गोली मारने की सूचना पर पुलिस में हड़कंप मच गया। हालांकि घटना को देखकर पुलिस घटना को पचा नहीं पा रही है, पीड़ित के अनुसार प्राइवेट एक्सरें में घायल के गाल में बुलट फंसी हुई लग रही है, जबकि सीएचसी से उसको मेरठ के हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया है। वहां से आने वाली रिपोर्ट के बाद ही घटना की सही जानकारी हो सकेगी। गांव दौताई निवासी दुष्यंत कुमार गांव में परचून की दुकान करता है। रविवार की रात को रोजमर्रा के भांति वह दुकान पर बैठा हुआ था,तभी बाइक सवार दो लोग वहां आए और उनसे गोल्ड फिलेक की सिगरेट मांगने लगे। पीड़ित ने संबंधित सिगरेट न होने की बात कहीं तो आरोपियों ने गाली गलौज की, विरोध करने पर आरोपियों ने उसको गोली चला दी जिससे गोली उनके चेहरे पर लग गई। सूचना पर पु...