हाथरस, मई 28 -- गोली मारने की फर्जी निकली सूचना हाथरस। चंदपा कोतवाली क्षेत्र के मीतई बाईपास पर बुलेट सवार युवक ने दी डायल पर गोली मारने की सूचना गोली की सूचना पर पुलिस विभाग में मचा हड़कंप मौके पर पहुंची डायल पुलिस को देख कर युवक हुआ फरार मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने युवक की बुलेट का खींचा फोटो वहीं चंदपा पुलिस भी मौके पर पहुंच गई मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि युवक नशे की हालत में लग रहा था और अपने आप को आर्मी में बता रहा था पुलिस ने भी मामला फर्जी बताया है। --------- राशन वितरण में गड़बड़ी की शिकायत पर पहुंचे सप्लाई इंस्पेक्टर हाथरस। कोतवाली चंदपा क्षेत्र के गांव कपूरा में सप्लाई इंस्पेक्टर ने राशन में गडबड़ी की शिकायत पर दुकान की जांच की। सप्लाई इंस्पेक्टर रवेंद्र कुमार ग्रामीणों की शिकायत पर उचित दर की दुकान पर पहुंचे। सप्लाई इंस्पेक्ट...