देवरिया, जून 19 -- देवरिया, निज संवाददाता। भूमि विवाद को लेकर एक मनबढ़ जमीन में धासने के साथ गोली मारने की धमकी दे रहा है, जिसका ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ऑडियो में वह शख्स उस व्यक्ति को एक जगह बुलाता हुआ भी सुना जा रहा है। हालांकि वायरल हो रहे इस ऑडियो के सत्यता की पुष्टि आपका अपना अखबार हिन्दुस्तान नहीं करता है। वायरल ऑडियो में एक व्यक्ति मोबाइल फोन पर धमकी देते हुए यह कहता हुआ सुनाई दे रहा है कि शहर में दिख जाना तुमको गोली मारेंगें, उसके बाद वह शख्स अपना व अपने पिता का नाम लेते हुए उस व्यक्ति को परिचय दे रहा है। परिचय देने के बाद वह फिर से कह रहा है कि जो कतरारी वाला जमीन लिखवाए हो बाबा से उसे तुम भूल जाना ठीक है, जिसके बाद सामने वाला व्यक्ति कह रहा है कि भूल गए हैं कब्जा करलो तुम जाकर के...। फिर उसके बाद मनबढ़ सामने वाले व...