प्रयागराज, अक्टूबर 12 -- सिविल लाइंस क्लाइव रोड निवासी रवि कुमार मेहरोत्रा ने धमकी देने का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस को दी तहरीर में बताया कि आईजी ऑफिस के सामने उनका मकान है। इसी के खाली पड़े कमरों की सफाई के लिए उन्होंने आदमी भेजे तो वहां रहने वाले सूरज कुमार और मुकेश कुमार ने घर में नहीं घुसने दिया। वह मौके पर गए तो दोनों ने गालीगलौज और धक्कामुक्की करते हुए धमकाया कि दोबारा इधर मत आना नहीं तो गोली मार देंगे। दोनों जबरन कब्जा करना चाह रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...