सीतापुर, नवम्बर 24 -- हरगांव, संवाददाता। हरगावं के खेदरापुर में सोमवार को हुए गोलीकांड के मुख्य आरोपी प्रदीप कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। हरगांव पुलिस ने जरथुआ नहर पुल के पास से उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी के कब्जे से 315 बोर का तमंचा व एक खोखा व कारतूस बरामद हुआ है। वहीं, फरार दो आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है। खेदरापुर में पियन सिंह व उसका बेटा सौरभ सिंह रविवार शाम को खेत सींच रहे थे। इस बीच गांव के ही शुभम बाइक से निकले। तभी पानी की बूंदे सौरभ सिंह के मुंह पर गिर गई। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में मारपीट हो गई थी। आसपास के लोग भी बड़ी संख्या में जुट गए थे। इस बीच किसी ने फायर झोंक दिया। गोली पास में ही खड़ी गांव की मंजरी बाजपेई के दाहिने पैर में लग गई थी। पियन सिंह ने गांव के ही प्रदीप, गुलशन व संग्रा...