हिन्दुस्तान संवाददाता, अप्रैल 21 -- सुपौल जिले के लौकहा थाना के गंगापट्टी गैस गोदाम के पास बदमाशों ने एक राजमिस्त्री को गोली मार दी। तड़प-तड़पकर जब वो मर गया तो बदमाश उसकी जेब से 28 हजार कैश और उसकी बाइक लूटकर फरार हो गए। घटना रविवार रात करीब 11 बजे की है। मृतक गंगापट्टी के वार्ड 14 का रहने वाला है। उधर, सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद जैसे ही मृतक का शव गांव पहुंचा तो आक्रोशित ग्रामीणों ने गंगापट्टी लौकहा पथ को जाम कर दिया। काफी देर बाद जाम रहने के बाद भी पुलिस नहीं आई। इधर, जाम की सूचना पर डायल 112 वाहन जाम स्थल से दूर वाहन लगाकर लोगों को समझाकर जाम हटाने का प्रयास किया। लेकिन महिलाओं का गुस्सा सातवें आसमान पर था। पुलिस को देखकर भड़क गई। हाथों में बांस और डंडा लेकर जामस्थल से करीब 300 मीटर दूर जाकर जमकर बवाल काटा। इस दौरान महिलाओं ने डायल 112...