मोतिहारी, जून 15 -- मधुबन,निसं। शिवहर जिला के डुमरी कटसरी गांव के ट्रैक्टर म्त्रिरी सुभान मंसूरी की हुई हत्या मामले में मधुबन थाने में एफआईआर दर्ज हुई है। थानाध्यक्ष संजीव मौआर ने बताया कि एफआईआर मृतक के पुत्र शिवहर जिला के डुमरी कटसरी ग्राम के वार्ड नं.9 निवासी मो.समीर के आवेदन पर दर्ज की गयी है। एफआईआर में कहा है कि उसके पिता बाइक से मधुबन स्थित ट्रैक्टर गैराज से 12 जून की रात बाइक से घर लौट रहे थे। इसी दौरान बंजरिया ग्राम की ओर से अपाचे बाइक पर सवार आए तीन बदमाशों ने उन्हें लाही-बंजरिया पथ पर ताबड़तोड़ तीन गोलियां दागकर उनकी हत्या कर दी। उसके पिता के सीने में एक व पेट में दो गोलियां लगी। इससे उनकी मौत हो गयी। थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना के उद्भेदन व बदमाशों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी करने में पुलिस जुट गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...