बिहारशरीफ, जून 12 -- गोली मारकर सीएसपी संचालक से लूटे 1.20 लाख रुपये चंडी थाना क्षेत्र के मुशहरी मोड़ के पास हुई घटना बाइक सवार दो बदमाशों ने दिनदहाड़े की लूटपाट बदमाशों ने चलायीं 3 गोलियां, एक लगी संचालक के पैर में फोटो: लूटपाट-नगरनौसा अस्पताल में गुरुवार को जख्मी सीएसपी संचालक को देखती लोगों की भीड़। नगरनौसा, निज संवाददाता। नगरनौसा प्रखंड और चंडी थाना क्षेत्र में पड़ने वाले नगरनौसा-चेरो पथ पर मुशहरी गांव के पास बदमाशों ने सीएसपी संचालक को गोली मारकर एक लाख 20 हजार रुपये लूट लिये। बाइक सवार दो बदमाशों ने बुधवार को दिनदहाड़े लूटपाट की। उन्होंने तीन गोलियां चलायीं। एक गोली पीड़ित के पैर में लग गयी। जख्मी नगरनौसा थाना क्षेत्र के बडीहा गांव निवासी सन्नी कुमार को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है। घटना की सूचना पाकर डीएसपी रंजन कुमार, च...