खगडि़या, जुलाई 13 -- बेलदौर । एक संवाददाता अज्ञात हत्यारों ने एक युवक को अपने कब्जे में लेकर गांव के पूरब स्थित बगीचा में गोली मारकर हत्या कर दी। घटना शनिवार की तड़के दो बजे के करीब की बतायी जा रही है। मृत युवक की पहचान कुर्बन पंचायत के वार्ड नंबर छह महद्दीपुर गांव निवासी सुधीर सिंह (खेरोवाला) के 21 वर्षीय पुत्र राजू कुमार के रूप में की गई है। मृत युवक अपने माता-पिता के साथ ननिहाल में ही रहता था। वह अपने माता-पिता का इकलौता संतान था। मृतक का मूल घर मधेपुरा जिले के पुरैनी थानांतर्गत खेरहो गांव है। मृतक के मामा पंकज सिंह ने बताया वह टेंट हाउस में टेंट लगाने का कार्य करता था। उसे किसी से कोई विवाद नहीं था। घटना के समय वह कुर्बन गांव में एक शादी समारोह में टेंट लगाकर अपने घर वापस लौट रहा रहा था। इसी क्रम में हत्यारों ने उसे रास्ते से अपहरण कर ...