सीतामढ़ी, जून 22 -- बथनाहा। एनएच-22 स्थित भगवानपुर चौक के समीप विगत छह जुन को सोनबरसा के पकड़िया निवासी चन्दन कुमार को गोली मारकर जख्मी कर बाइक व मोबाइल लूटने के मामले में पुलिस ने एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी सहियारा के डिहठी निवासी किशन कुमार है। एसडीपीओ सदर दो आशीष आनंद ने बताया कि अपर थानाध्यक्ष संध्या रानी एवं पुअनि अजय कुमार के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार आरोपी ने घटना में संलिप्तता स्वीकारते हुए बयान में अपने दोस्त मेजरगंज थाना के डगराहा गांव के सोनु कुमार पासवान व डायनकोठी निवासी मंजीत पासवान की संलिप्तता भी बताया है। गिरफ्तार आरोपी ने बताया कि वह दोस्तों के साथ मिलकर घटना का अंजाम दिया। उक्त आरोपी ने बथनाहा थाना में दर्ज कांड सं0-266/25 मामले में माबाईल, बाइक एवं नगद 11 हजार रूपया को दोनों साथियों के साथ ...