लखीसराय, जून 11 -- सूर्यगढ़ा, नि.प्र.। मेदनीचौकी थाना क्षेत्र के ताजपुर पंचायत के ग्रामीण प्रसादी महतो ने आम के बगीचे में रखवाली करने के क्रम में तीन युवकों के द्वारा उनके पुत्र अंजनी कुमार को गोली मारकर घायल करने के आरोप को लेकर थाना में प्राथमिकी के लिए आवेदन पत्र दिया है। उनका पुत्र आम की रखवाली कर रहा था।इसी बीच रात साढ़े सात बजे हरबे हथियार के साथ आ गए और उनके पुत्र से चैन छिनने लगे।विरोध करने पर एक ने सिर में गोली मारकर घायल कर दिया। आरोपियों में सलारपुर गांव के गोलू कुमार, अनिमेष उर्फ विक्की और सुमित कुमार हैं। एसएचओ चितरंजन कुमार ने पुष्टि की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...